Biharsharif/Avinash pandey: राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2023 के शुभ अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया! निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाने के थीम पर आधारित इस समारोह का विधिवत उद्घाटन व मतदाता शपथ-ग्रहण कार्यक्रम को अपर समाहर्ता (नालंदा) मंजीत कुमार, जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव, जिला स्वीप आइकॉन {नि:शक्त} डॉ. सुदर्शन कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ऑल इंडिया पी.डब्लू.डी एसोसिएशन हृदय यादव ने संयुक्त रूप से किया जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि एक मतदाता ही राष्ट्र का भविष्य होता हैं अगर वह जागरूक हुआ तब देश का सर्वांगीण विकास हुआ लेकिन वही अगर राष्ट्र का मतदाता जागरूक नहीं हैं।
तब देश का असली विकास संभव नहीं होगा खासकर के युवा मतदाता ही अगर चालें तो देश की सूरत बदल सकती हैं साथ ही जिला स्वीप आइकॉन {नि:शक्त} डॉ. सुदर्शन कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विगत विधानसभा व लोकसभा चुनावों में दिव्यांगों के लिए किए गए सुगम मतदान दिव्यांग मतदाताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ हैं। जिससे दिव्यांगजन भी मतदान के प्रति अपनी रूचि दिखा रहे हैं, निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगों के लिए वोटर ऐप के माध्यम से खुद से दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हित करना, बैलट पेपर की सुविधा, बिना पंक्ति लगे मतदान देना, यातायात का साधन, मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था इत्यादि माध्यमों से सरलता उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया गया हैं!
इस मौके पर अपर समाहर्ता (नालंदा) मंजीत कुमार, जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव, जिला स्वीप आइकॉन {नि:शक्त} डॉ. सुदर्शन कुमार, नजारत उप समाहर्ता कृष्ण कुमार उपाध्याय, प्रभारी पदाधिकारी आपदा उपासना सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी (राजगीर) रोहित चौधरी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी (बिहार शरीफ) प्रतिभा किशोर, राजस्व प्रभारी अनिल कुमार, जिला नीलामी शाखा मृदुला कुमारी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ऑल इंडिया पी.डब्लू.डी एसोसिएशन हृदय यादव, अभिजीत कुमार, गीता कुमारी के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, सभी वर्गों के मतदातागण उपस्थित रहे! मंच का संचालन सुधीर कुमार पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन अवर निर्वाचन पदाधिकारी (बिहार शरीफ) रोहित चौधरी ने किया।