नालंदा: श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक श्री गोविंद मुदगल शास्त्री जी ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन सुनाया

नालंदा

— रजनीश कुमार सिंह व निधि सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ और उनका प्यार देखकर निःशब्द हूं

Biharsharif/Avinash pandey: बिहारशरीफ शहर के गढ़पर स्थित समाजसेवी व लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह व निधि सिंह के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक श्री गोविंद मुदगल शास्त्री जी ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन सुनाया। उन्होंने कहा कि कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए पूजन का कार्यक्रम करने की तैयारी करते हैं।

भगवान कृष्ण द्वारा उनको भगवान इंद्र की पूजा करने से मना करते हुए गोवर्धन महाराज की पूजन करने की बात कहते हैं। इंद्र भगवान उन बातों को सुनकर क्रोधित हो जाते हैं। वह अपने क्रोध से भारी वर्षा करते हैं। जिसको देखकर समस्त ब्रजवासी परेशान हो जाते हैं। भारी वर्षा को देख भगवान श्री कृष्ण गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठाकर पूरे नगरवासियों को पर्वत के नीचे बुला लेते हैं। जिससे हार कर इंद्र एक सप्ताह के बाद वर्षा को बंद कर देते हैं।

जिसके बाद ब्रज में भगवान श्री कृष्ण और गोवर्धन महाराज के जयकारे लगाने लगते हैं। मौके पर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। कथा व्यास ने भजन गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर रजनीश कुमार सिंह व निधि सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ और उनका प्यार देखकर मैं निःशब्द हूं।

चुनाव के समय हमारा पांव फैक्चर हो गया था। जिसके कारण मैं सभी इलाके में घूम नहीं सका हूं । मगर अब मैं सभी लोगों से मिलूंगा और उनका आभार प्रकट करूंगा । इस अवसर पर रजनीश कुमार सिंह के भाई मनीष कुमार सिंह द्वारा श्री गोविंद मुद्गल शास्त्री उनके पिता श्री राम मुद्गल शास्त्री और पूरी कथा टीम को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।