बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: एटीएम को क्षतिग्रस्त कर रुपए लूटने की योजना अपराधियों की विफल हो गई। घटना नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के सोयवापर स्थित सोइवापर पीएनबी एटीएम चैंबर की है। वारदात को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने का प्रयास किया।
बदमाशों द्वारा वाहन लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सफलता नहीं मिलने पर अपराधी एटीएम मशीन के बाहर लगे शूटर को गिरकर वहां से निकल गये। शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
लोगों ने बताया कि घटना रात्रि दो बजे के बाद की हो सकती है। अस्थावां थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया है। ईद को लेकर रात्रि में भी पुलिस गस्ती पर थी। जिससे बदमाशों को एटीएम तोड़ने का मौका नहीं मिला।
एएसपी दिव्यांजली जायसवाल ने कहा कि शाखा प्रबंधक ने थाना को दिए आवेदन में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र में इस तरह की पहली घटना है। सिस्टम में लगा डीभीआर सुरक्षित है।