नालंदा पुलिस ने दो साइबर ठग को किया गिरफ्तार

नालंदा

— लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

–पास से 8 मोबाइल सेट, विभिन्न बैंकों के फर्जी मोहर, चेकबुक, एटीएम कार्ड और ठगी से प्राप्त 1,89,700 रुपये बरामद 

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया से बिहार थाना पुलिस ने बुधवार को दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग भोले भाले लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर पैसे ठगी का काम करते थे। बिहार थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बनौलिया स्थित उमेश साह के मकान में कुछ संदिग्ध लोग एकत्रित होकर मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनके साथ साइबर ठगी का काम कर रहे हैं।

सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने उमेश साह के घर पर छापामारी की। छापेमारी के दौरान मकान के प्रथम तल पर से दो लोगों को संदिग्ध स्थिति में फोन पर बातचीत करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों की पहचान संदीप कुमार और सौरभ कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे भोले भाले लोगों को लोन दिलाने के नाम पर फोन कर पैसे ठगी का काम करते हैं।

पकड़े गए लोगों के पास से 8 मोबाइल सेट, विभिन्न बैंकों के फर्जी मोहर, चेकबुक, एटीएम कार्ड और ठगी से प्राप्त 1,89,700 रुपये बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकार के ठगी में शामिल अन्य व्यक्तियों का पहचान सत्यापित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।