बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: नालंदा पुलिस ने नकली शराब के अंतरराज्यीय रैकेट की कमर तोड़ दी है। मंगलवार को विशेष सूचना के बाद पुलिस ने नालंदा जिले के दीपनगर एवं चंडी थाना क्षेत्र में बैटरी से भरे दो ट्रकों में छुपा कर रखे गए नकली इंग्लिश शराब की अब तक की बहुत बड़ी खेप जब्त की है। जब्त शराब की बोतलों पर मेड इन इंडिया अंकित है।

जीन दो ट्रकों से शराब की खेप पकड़ी गई उन ट्रकों पर लाखों रुपयों की बैट्री मिली। दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि स्पेशल विंग द्वारा शराब की सूचना उन्हें मिली। सूचना मिलते ही संबंधित ट्रक को जिला परिवहन कार्यालय के समीप ओवरटेक करके रोका गया।
पुलिस को देखते ही ट्रक का चालक एवं खलासी मौके से भागने लगे, जाते-जाते ट्रक के चालक द्वारा ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम से ट्रक को पूरी तरह लॉक कर दिया गया। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा जीपीएस सिस्टम को तोड़ कर ट्रक को दीपनगर थाना परिसर में लायी। जहां तलाशी के क्रम में ट्रक के ड्राइविंग सीट के पीछे एवं ट्रक के सबसे पीछे से संध्या के 7:30 बजे तक 44 कार्टन शराब बरामद किया जा चुका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्टन की यह संख्या अभी और बढ़ेगी।
नकली शराब होने की आशंका जब्त शराब के नकली होने की आशंका गहरा गई है। थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि शराब की बोतलों पर बैच नंबर अंकित नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि जब्त शराब नकली है। हालांकी शराब के सैंपल को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद शराब के नकली होने की बात स्पष्ट रूप से सामने आएगी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक झारखंड से पटना की ओर जा रहा था। ट्रक का निबंधन भी पटना का मिला है। ट्रक के नंबर के आधार पर आगे की कार्यवाई की जा रही है। ट्रक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे विशेष पूछताछ की जा रही है। नकली शराब के अंतरराज्यीय रैकेट का होगा खुलासा
निकट भविष्य में नालंदा पुलिस नकली शराब के अंतरराज्यीय रैकेट का खुलासा करेगी।
इस पर काफी तेजी से पुलिस काम कर रही है सूत्रों की माने तो गिरफ्तार ट्रक के चालक ने कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है। हालांकि पुलिस अभी तमाम जानकारियों पर गोपनीयता बरत रही है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नकली शराब तैयार करने वाले रैकेट के स्लीपर सेल बिहार के कई जिलों में एक्टिव हैं।