— गिरोह के छह सदस्य धराये,चोरी की तीन बाइक बरामद
Biharsharif/Avinash pandey : एक बाइक की चोरी की वारदात के उद्भेदन में लगी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि चोरी की तीन बाइक भी बरामद कर ली गई है। यह जानकारी राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि पिछले 22 मार्च को पावापुरी जल मंदिर के समीप से एक ग्लैमर मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी।
इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। कांड के अनुसंधान के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चुराई गई बाइक जितेंद्र कुमार नामक युवक एवं उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा चोरी की गई थी।सूचना के बाद पावापुरी थाने की पुलिस ने मानपुर थाने के सहयोग से गिरोह में शामिल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जबकि चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मानपुर थाना क्षेत्र के हरगांव गांव निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ नागा, दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा गांव निवासी इंदल पासवान का पुत्र अर्जुन कुमार, हरनौत थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी सुनील राय का पुत्र विशाल कुमार, सौरभ कुमार,साहेब कुमार ,संदीप कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया, एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है, छापेमारी दल में राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार पावापुरी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, कतरी सराय थाना अध्यक्ष शरद कुमार रंजन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे