नालंदा : देसी शराब की दुकानदारी पर पुलिस ने जड़ा ताला, एक तस्कर गिरफ्तार, 48 लीटर चुलाई बरामद, मकान सील, तीन शराबी धरे गए

नालंदा

Biharsharif/ Avinash pandey: देसी शराब की दुकानदारी पर सोमवार को पुलिस ने ताला जड़ दिया। पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के बाद इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद की अगुवाई वाली टीम ने छापेमारी कर मौके से 48 लीटर देसी शराब बरामद किया है तीन शराबी भी पकड़े गए हैं जिस मकान में देसी शराब की बिक्री होती थी उसे सील कर दिया गया है।

इस संबंध में सात नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामहरिपिंड और दहचनी से एक शराब तस्कर अजय चौधरी उम्र 26 पिता बिहारी चौधरी मोहल्ला दहचनीपर थाना राजगीर जिला नालंदा को गिरफ्तार किया गया है। अजित चौधरी के अर्धनिर्मित मकान के कमरा से 48 लिटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया है। मकान के कमरा को सील किया गया है । मौके से फरार शराब आपूर्तिकर्ता एवं विक्रेता कूल 07 लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन शराबी की गिरफ्तारी की गई है। जिसमेंलालजीत कुमार पिता केदार मांझी 2,जितेंद्र कुमार पिता अर्जुन मांझी दोनो ग्राम वीरनामा थाना काशी चक जिला नवादा 3,भोला मांझी पिता रानू मांझी ग्राम बरसा थाना कसार जिला शेखपुरा के गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के आधार पर छापामारी कर शराब की बरामदगी किया गया है।

यह भी पढ़े…

https://bit.ly/3VjnuBe