-एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी को मिली बड़ी सफलता
बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: नालंदा पुलिस ने संगठित अपराध की कलई खोलने में बड़ी सफलता अर्जित की है। अपराधियों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो अपराध के विभिन्न रूपों को अपने अंदाज में अंजाम देकर विधि- व्यवस्था पर सवालिया निशान छोड़ देता था। ऐसे संगठित गिरोह की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया था।
एसआईटी को सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी लीड कर रहे थे। जिला खुफिया इकाई भी इसके पीछे लगी थी।
ऐसे मिली सफलता सोमवार को इसमें बड़ी सफलता हाथ लगी। जब गिरोह के सदस्य लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला स्थित एक मकान एकत्रित होकर पूर्व के लूटे गए धन की बंदरबांट कर रहे थे, एवं एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
इसकी गुप्त सूचना एसआईटी को लगी। सूचना के तत्काल बाद एसडीपीओ सदर डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में रविवार की देर रात्रि उक्त स्थान की घेराबंदी कर मौके से चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, 2 एंड्राइड मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद हुए। टीम में राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार के अलावे बिहार अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित बेन छबीलापुर एवं एकंगरसराय के थानाध्यक्ष शामिल थे।
बाइक लूट कांड का भी हुआ खुलासा
आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में कई और अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी। पुलिस ने हाल के दिनों में जिले में घटित बाइक लूट कांड का भी खुलासा करने में सफल रही। पुलिस ने लूटे गए 4 बाइक की बरामदगी करने में सफलता अर्जित की एवं दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।
अत्याधुनिक गैस कटर डिवाइस बरामद
जिन अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है उनके पास से अत्याधुनिक गैस कटर डिवाइस बरामद किया गया है यह एक ऐसा डिवाइस होता है जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है और इस डिवाइस की मदद से अपराधी किसी भी लोहे की चादर को बगैर किसी आवाज के काटने में सफल होते हैं पुलिस का दावा है कि अपराधियों की यह टेक्नोलॉजी नई है। गैस कटर के साथ-साथ गैस कटर स्प्रे की भी बोतलें बरामद की गई।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- नालंदा जिले के वेन थाना क्षेत्र अंतर्गत रन्नू बिगहा गांव निवासी अनिल कुमार के पुत्र पवन कुमार
- नालंदा जिले के वेन थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव निवासी रामप्रवेश प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार
- नालंदा जिले के वेन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र रवि शंकर उर्फ आर्यन
4 नालंदा जिले के व्हेन थाना क्षेत्र के दाहाघाट गांव निवासी नरेंद्र कुमार के पुत्र राकेश कुमार
5.रामू प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार - नालंदा जिले के एकंगर सराय थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश के पुत्र निखिल कुमार