अपराधियों की पकड़ पर नालंदा पुलिस ने कसी कमर

नालंदा
  • चालू वर्ष के मार्च माह में 1681 अभियुक्त गिरफ्तार 

— 28 लाख से अधिक की राशि वाहनों से फाईन के तौर पर वसूले गये

Biharsharif/Avinash pandey: अपराधियों की पकड़ पर नालंदा पुलिस मजबूती से कमर कस ली  है। चालू वर्ष के मार्च माह में 1681 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि 28 लाख से अधिक की राशि वाहनों से फाइन के तौर पर वसूले गए। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर नालंदा पुलिस अपने कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के बयान को धरातल पर उतरने की हर एक कोशिश में जुटी है।

चालू वर्ष के मार्च माह में हत्या के कांड में 16 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि दहेज हत्याकांड में दो, डकैती के कांड में 6, लूट के कांड में 10, रंगदारी के कांड में दो, छिनतई के कांड में पांच, फिरौती के लिए अपहरण के कांड में चार, एससी एसटी एक्ट के कांड में 33, हत्या के प्रयास के कांड में 116, महिला उत्पीड़न के कांड में 9, दुष्कर्म के कांड में चार, शस्त्र अधिनियम के कांड में 52, एनडीपीएस एक्ट के कांड में 6, पुलिस पर हमले के कांड में 54 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा इस दौरान 4807 लीटर देसी चुलाई शराब एवं 3578 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गई है। इसी तरह 37 हथियार,  195 जिंदा कारतूस, 10 अपहर्ता  एक भगवान बुद्ध की मूर्ति ,2.49 लाख नकद,8.1 केजी गांजा,0.02912 ग्राम ब्राउन शुगर,25 मोटरसाइकिल,16 कट्टा बनाने का उपकरण सहित अन्य सामान बरामद किये गए हैं।