— रहुई थाने की कार्रवाई, एक वर्ष से था फरार
Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा पुलिस की तेज पकड़ में नामचीन अपराधी आने लगे हैं। इस बार कुंदन यादव गिरफ्तार हुआ है। यह पिछले 1 वर्ष से फरार चल रहा था। कुंदन रहुई थाने के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। इसकी गिरफ्तारी रहुई बाजार से रविवार की संध्या रहुई थानाध्यक्ष कुणाल शर्मा ने की।
पूरी जानकार देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के जगत नंदनपुर गांव निवासी रामजनम यादव का पुत्र कुंदन यादव रहुई बाजार में देखा गया है। सूचना के तत्काल बाद गठित टीम का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष ने इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कुंदन दो कांडों में वांछित था। इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पिछले एक साल से प्रयासरत थी। बता दें कि पिछले दिनों परवलपुर थाने की पुलिस ने अपराध की एक बड़ी योजना पर पानी फिरते हुए एक अपराधी के घर से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, देसी हथियार सहित अन्य सामान बरामद करते हुए दो की गिरफ्तारी की थी।