Biharsharif/Avinash pandey: राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद की अगुवाई में राजगीर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी में एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) के अलावे डाॅग स्क्वायड टीम भी शामिल है। इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने बताता कि मंगलवार को हुई छापेमारी में 20 लीटर देसी चुलाई शराब के अलावे छह शराबी को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के राम हरि पिंड साइड पर पंडितपुर कलाली पर आदि स्थानों पर छापेमारी की गई डॉग स्क्वायड की निशानदेही पर कलाली पर क्षेत्र से 20 लीटर देसी जुलाई शराब बरामद किया गया जबकि 6 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार होने वालों में पंडित पुर गांव के स्वर्गीय जागेशर राजवंशी के पुत्र महेंद्र राजवंशी बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा गांव निवासी साहेब शाह का पुत्र वकील कुमार राजगीर थाना क्षेत्र के पंडित पुर गांव निवासी नंदू राम का पुत्र करण कुमार, राजगीर थाना क्षेत्र के निचली बाजार निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र गुड्डू यादव झारखंड राज्य के पाकुड़ जिला के पाकुड़ थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी यूसुफ शेख व चन्द्र दीपक कुमार पिता जनार्दन प्रसाद सा0 पंडितपुर,थाना राजगीर,जिला नालंदा को शराब के नशा में गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि राजगीर में होनेेेेे वाले आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर विशेष एहतियात बरता जा रहा है। थाना क्षेत्र के सभी सीमावर्ती इलाकों में वाहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसके अलावा संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है थाना अस्तर से इसके लिए चार टीमें बनाई गई हैं। गठित टीमों द्वारा वाहन चेकिंग के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि के बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर पिछले दिनों राजगीर थाना अध्यक्ष द्वारा थाना कैंपस में गुंडा परेड भी कराया गया था।