अपराधियों के पोस्ट पर दनादन गोल दाग रही नालंदा पुलिस

नालंदा

— एक उद्घोषित सहित 84 दबोचे

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: नालंदा में अपराध एवं अपराधियों के प्रति नालंदा पुलिस ने सख्त पहरा लगा रखा है। पुलिस अपराधियों के पोस्ट पर दनादन गोल दाग रही है। जुआ, शराब के अड्डे, शराब व मादक पदार्थों की तस्करी व महिला अपराध से संबंधित मामले को सूचीबद्ध करके कई बड़ी कार्रवाई को अब तक अंजाम दिया जा चुका है। इस बार पुलिस ने एक उद्भोषित अपराधी से ही 84 अभियुक्तों को धर दबोचा है।

पुलिस की इस कार्यशैली से जहां अमन पसंद लोग राहत की सांस ले रहे हैं, वहीं असामाजिक तत्वों में खलबली सी मच गई है। नालंदा के पुलिस कप्तान भारत सोनी के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तेज हो गई है। 25 सितंबर 2024 के एस ड्राइव के दौरान पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में पांच महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां की।

जबकि अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के कांड में तीन, शस्त्र अधिनियम में एक, वारंट के कांड में 23, शराब के कांड में 45 गिरफ्तारियां की गई। पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 133 वहां से 1,36000 की राशि फाइन के तौर पर वसूली ह। इसके अलावा एक पिस्टल की बरामदगी की गई।

नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि पुलिस का यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी को दिया जा चुका है। पारंपरिक पेट्रोलिंग के साथ-साथ वाहन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।