— मोबाइल फोन के गैलरी सिस्टम में हथियार लिए युवक की तस्वीर मिली
— निशानदेही पर हुई छापेमारी, दो कंट्री मेड पिस्तौल सहित तीन गिरफ्तार तीन एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद
Biharsharif/Avinash pandey: अमूमन पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान संबंधित वाहन एवं उसपर बैठे लोगों की तलाशी लेती है, कुछ नहीं मिलने पर छोड़ दिया जाता है। अब नालंदा पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान शक होने पर वाहन स्वामी एवं उसपर बैठे लोगों का एंड्राइड मोबाइल भी टटोल रही है। नालंदा पुलिस अपनी इस नई खोज के दम पर दो कंट्री में पिस्टल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
ऐसे पकड़ में आए तीन
दरअसल 6 दिसंबर 2023 को नालंदा जिले की किराए पर सुरई थाने की पुलिस थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान में लगी थी थाना क्षेत्र के डियावां रेलवे क्रॉसिंग के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक बिना निबंधन का ई रिक्शा गाड़ी दिखाई दिया। जिस पर दो व्यक्ति आगे सवार थे। जो पुलिस को देखकर नजर छुपाने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस ने उक्त टोटो पर सवार दोनों व्यक्तियों को रोका एवं उनकी तलाशी ली।
उनके बॉडी से तो कुछ नहीं मिला। फिर थाना पुलिस द्वारा उनके एंड्राइड मोबाइल के गैलरी सिस्टम को टटोला गया, जहां गैलरी में एक तस्वीर दिखाई दी। जिसमें तीन युवक हथियार के साथ अपनी तस्वीर डाल रखी थी। उक्त ई रिक्शा पर मोहम्मद सुहैल आरिफ एवं उसका दोस्त मोहम्मद आमिर उर्फ कल्लू था। हथियार की बरामदगी को लेकर मोहम्मद आमिर की निशानदेही पर करायपरसुराय थाना क्षेत्र के डियावां डिह निवासी दो सगे भाई नसीम अहमद के पुत्र मोहम्मद नाइफ एवं मोहम्मद नासिर के घर छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में उनके घर से दो कंट्री में पिस्तौल बरामद किया गया।
इस संबंध में तीन युवकों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार होने वालों में मोहम्मद आमिर उर्फ कल्लू पिता मोहम्मद काको,मोहम्मद सुहैल पिता स्वर्गीय असलैन व एक नाबालिक को हिरासत में लिया गया है। गश्ती दल में करायपरशुराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार थाने के पुलिस अवर निरीक्षक जय नंदन प्रसाद यादव शामिल थे।