Biharsharif/Avinash pandey: लूट के कांड का सफल उद्भेदन दीप नगर थाने की पुलिस ने की है। इस मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी भी की गई है। पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया गया है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने उक्त बातों की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि 1 माह पूर्व शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुब चक गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के पुत्र राजीव कुमार के साथ अपराधियों ने दीपनगर थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास के समीप उनकी बाइक एवं उनके मित्र का मोबाइल लूट कर फरार हो गये थे। इस संबंध में पीड़ित द्वारा दीप नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया।

टीम में सदर एसडीपीओ के अलावे दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जयसवाल, दीपनगर के पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी को लगाया गया। सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की। गिरफ्तार अपराधियों में दीपनगर थाना क्षेत्र के बीजवनपर पर गांव निवासी निरंजन यादव का पुत्र जीतू कुमार उर्फ कुणाल राज एवं शिव लाल यादव के पुत्र बिल्ली यादव उर्फ गणेश कुमार को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने लूटी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।