नालंदा: रहुई थाने की पुलिस कर रही है अपराधियों का हवा टाइट

नालंदा

— अपराध की प्लानिंग के साथ पिस्टल व कारतूस लेकर निकले बाइक सवार दो युवक को दबोचा

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: रहुई थाने की पुलिस की सतर्कता ने अपराधियों की हवा टाइट कर रखी है। पिछले दिनों  अंतर जिला तरकटवा गैंग का खुलासा इसक सतर्कता का परिणाम है। रहुई थाने की पुलिस अपनी मुहिम को जारी रखते हुए इस बार अपराध की योजना के साथ पिस्टल व कारतूस लेकर बाइक पर निकले दो युवक को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार को खुफिया जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के धरमसिंह विगहा स्थित यज्ञ स्थल के आसपास एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति हथियार के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों  को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ्तार युवकों की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के डुडरहिया गांव निवासी डोमन यादव के करीब 19 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार एवं रहुई थाना क्षेत्र के बसवन विगहा गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तलाशी के क्रम में एक कंट्री मेड पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने बाइक भी जप्त कर ली है। छापेमारी में रहुई थानाध्यक्ष के अलावे रहुई थाने के पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पासवान एवं  थाने की सशस्त्र बल शामिल थी।

एसपी ने बताया कि जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी को नियमित वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है। हाल के दिनों मे घटी आपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी को लेकर अलग से निर्देश दिया गया है।