नालंदा: निकाय चुनाव को लेकर राजगीर थाने की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, आमजन से भयमुक्त होकर चुनाव कराने की अपील

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey : निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने बुधवार को राजगीर शहर में फ्लैग मार्च निकाल लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने की बात कही। बता दें कि 9 जून को होने वाली निकाय चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।इसी के तहत पुलिस ने बुधवार को राजगीर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार व इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया और सभी पुलिस जवानों को चुनाव के दौरान कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए।

पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ेगी, सार्वजनिक स्थानों पर भी की जाएगी चैकिंग :
नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एसपी अशोक मिश्रा ने एसडीपीओ व थानाध्यक्ष को आदेश दिए है कि इस दौरान पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग अभियान में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद पालिका चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी शस्त्र लाईसेंस धारक अपने-अपने हथियार तुरन्त प्रभाव से संबंधित थाना एवं गन हाउसों में चुनाव प्रक्रिया के समापन होने तक नियमानुसार जमा करवाएं।

किसी भी लाइसेंस असलाधारक के असला जमा ना होने पर उसके विरुद्घ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा लाइसेंस निरस्त करवाया जाएगा। एसपी ने आम जनता से अपील की है कि चुनाव के मद्देनजर धारा 144 के नियमों की पूरी तरह से पालना करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव कराने में अपना योगदान दें तथा अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने निकाय चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चैकिंग करने, सभी होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला,

बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी कर कड़ी सुरक्षा करने और संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से पूछताछ करके उन पर निगरानी रखने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब विक्रेताओं व उद्घोषित जमानत अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। फ्लैग मार्च में अनुमंड पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बी डी ओ, सी ओ, छबीलापुर के थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल थे।