– एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की मदद से चलेगा अभियान
Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा पुलिस मादक पदार्थों पर पूरी तरह से नकेल कसने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की मदद ली जायेगी। नालंदा जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि जिले को भी यह अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंन ने बताया कि इसके लिए विशेष योजना बन कर तैयार है। गौरतलब है कि बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री धडल्ले से की जा रही है। ड्रग पैडलरों के द्वारा स्मैक बेचवाया जा रहा है।
आये दिन पुलिस ऐसे ड्रग पैडलर व ड्रग एडिक्ट को गिरफ्तार कर रही है। अभी पिछले दिनों लहरी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने थाना क्षेत्र के काशी तकिया मोहल्ले से 14 पुड़िया अफीम के साथ 4 ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया था।