नालंदा : पुलिस ने लूट के 5.2 लाख के साथ दो लोडेड कंट्री मेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन व अन्य सामान किया बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार

नालंदा

-सफल उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को दिया जायेगा रिवॉर्ड: एसपी

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: नालंदा पुलिस ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक डकैती कांड सफल उद्भेदन किया है। पुलिस ने फिलहाल तीन डकैतों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तारी में एक लाइनर भी शामिल है। इस मामले में चार और गिरफ्तारियां होनी हैं। पुलिस ने बैंक से लूटे गये 7.68 लाख में से 5.2 लाख रूपए बरामद किये हैं।

उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने दीपनगर थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के पास से 2 कंट्री मेड देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, 4 एंड्राइड मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त किया गया पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

नालंदा थाना के बड़गांव गांव में स्थित बैंक में हुई थी डकैती
9 मार्च को अपराधियों ने नालंदा थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 7.68 लाख रुपए की डकैती कर ली थी। इस घटना के बाद पूरा पुलिस महकमा सन्न रह गया था। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने एक एसआईटी का गठन किया।

एसआईटी सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में अपना कार्य कर रहा था। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसडीपीओ राजगीर इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद, जिला सूचना इकाई के प्रभारी चंदन कुमार सहित दीपनगर थाना एवं जिला आसूचना इकाई के अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

ऐसे पकड़े गए बैंक लुटेरे
प्रेस कॉन्फ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार की देर संध्या दीपनगर थाने की पुलिस को यह सूचना मिली की कुछ अपराधी थाना क्षेत्र के साठोपुर गांव के पास जमा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जानकारी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहारशरीफ के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने स्थान पर छापेमारी की।

जहां से लोडेड कंट्री में पिस्टल एवं कारतूस के साथ तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गहराई से पूछताछ करने के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने बड़गांव दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हुई लूट की घटना में संलिप्त होने की बात कही।छापेमारी के दौरान करीब 4 अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।

लाइनर की भूमिका में था मोहित
इस बड़ी बैंक डकैती में नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत दाऊद पुर गांव निवासी दिलीप सिंह का 19 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार उर्फ लोहा उर्फ रॉकी लाइनर की भूमिका में रहा। मोहित ने ही बैंक लूट की पूरी पटकथा लिखी। लूट की पूरी स्क्रिप्ट तैयार करने के बाद मोहित द्वारा ही अपराधियों को प्लान दिया गया एवं घटना को अंजाम देने के बाद वहां से कैसे निकलना है इसकी पूरी कहानी मोहित द्वारा बनाई गई।

मोहित कई बार उक्त बैंक के अंदर आकर पूरी भौगोलिक बनावट देख चुका था। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में मोहित ने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है। अपराधी इस बात से भी अवगत हो गए थे कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सुरक्षा प्रहरी नहीं रहते हैं।

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा काको बीघा गांव निवासी अरुण सिंह के 18 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार

  1. पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दूल्हा टोली आनंद बाजार निवासी पवन राम के 26 वर्षीय पुत्र राजा कुमार
  2. नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के दाऊद पुर गांव निवासी दिलीप सिंह के 19 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार उर्फ लोहा उर्फ राॅकी
    सफल उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को दिया जायेगा रिवॉर्ड। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की कि बैंक लूट कांड में सफल उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को रिवॉर्ड दिया जायेगा। इसके लिए वह पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखेंगे। एसपी ने उद्भेदन करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों की प्रशंसा की है। इस सफल उद्भेदन में सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी, राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद डीआइयू प्रभारी चंदन कुमार एवं दीपनगर थाना व जिला सूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं।