Nalanda: हिलसा में 5.50 लाख की छिनतई पर पुलिस खामोश

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुमार नालंदा जिले का हिलसा अनुमंडल इन दिनों अपराध को लेकर खासा सुर्खियों में है। यहां अपराधियों ने अपराध की धूम मचा रखी है। एक भी गिरफ्त में नहीं आये हैं। अभी कुछ दिन पहले बाइक सवार बदमाशों ने स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त एक कर्मचारी का बैग काटकर उनके 5.50 लाख रुपए ले उड़े। अपराधियों ने हिलसा क्षेत्र के ऐतिहासिक काली मंदिर में भी भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसकी पूरी वारदात वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बावजूद इसके घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की पहुंच से कोसों दूर हैं। पिछले दिनों एक डिलीवरी बॉय से बदमाशों ने हथियार के बल पर हजारों रुपए का कीमती सामान लूट लिया था। क्षेत्र में आए दिन घट रही आपराधिक घटना से स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं।

हालांकि पुलिस प्रशासन का दावा है कि निकट भविष्य में अपराधिक मामले में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी पूरी कर ली जाएगी। बहरहाल पुलिस का दावा कितने दिनों बाद सही हो पाएगा यह तो वक्त पर छोड़ दीजिए। लेकिन जिस तरह की घटनाएं क्षेत्र में आए दिन घट रही है उससे लोग खासा चिंतित हैं।