नालंदा पुलिस का ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन प्रारंभ 

नालंदा

Biharsharif/,Avinash pandey: होली एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन चलाया गया। यह अभियान सदर एसडीपीओ नुरुल हक के नेतृत्व में बिहारशरीफ शहर में शुरू किया गया है। शहर की पुलिस ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत असामाजिक तत्वों को बाहर निकालने के लिए अपनी निगरानी तेज कर दी है।

शुक्रवार की संध्या सदर एसडीपीओ नुरुल हक के नेतृत्व में नालंदा जिले में प्रतिनिधि बीएसएफ जवानों के साथ बिहारशरीफ शहर के संवेदनशील बुथों का निरीक्षण, वांछित के विरुद्ध छापेमारी तथा सघन वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत कर दी गई । सदर एसडीपीओ ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य ब्लैक स्पॉट की पहचान करना और असामाजिक तत्वों को उनके ठिकानों से बाहर निकलना है।

उन्होंने बताया कि शहर के वैसे स्थलों को रेखांकित करना है जहां आपराधिक घटनाएं घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है। उन स्थानों को चिन्हित कर संबंधित स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए पुलिस की विशेष टीम को तैयार किया जा रहा है।

इसके अलावा ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत रात के वक्त विशेष  निगरानी शुरू की जाएगी। यह अभियान शुक्रवार को शहर के पार्कों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, पुल के नीचे के क्षेत्र, होटल और लॉज की जांच के साथ शुरू कर दिया गया है।