नालंदा: गंगाजल के साथ डाक विभाग अब आपके घरों तक, बिहार शरीफ शहर के हिरण्य पर्वत से किया गया श्री गणेश

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: पवित्र श्रावण महीने में डाक विभाग गंगाजल के साथ आपके घरों पर दस्तक देगा। श्रद्धालु इच्छानुसार एक तय कीमत अदा करके गंगाजल की खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा डाक विभाग स्वतंत्रता दिवस के पूर्व देश की शान तिरंगा भी शहर वासियों क उपलब्ध कराएगी। जिसकी पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है।

भगवान भोले के भक्ति हरिद्वार के पवित्र गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक अब शहर के शिवालय में जाकर पूरे श्रद्धा भाव से कर सकेंगे। बिहारशरीफ के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार के निर्देशन में जनसंपर्क निरीक्षक मिथलेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को शहर के हिरण्य पर्वत स्थित हनुमान मंदिर से इस योजना की शुरुआत की गई।

जिसमें मुख्य रूप से पवित्र गंगाजल एवं तिरंगा के संबंध में आम जनों को बताया गया। नेतृत्व कर रहे डाक विभाग के जनसंपर्क निरीक्षक मिथलेश कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डाक विभाग ने यह पहल की है। एक तय कीमत पर पवित्र गंगाजल एवं तिरंगा डाक विभाग उपलब्ध करा रहा है।

उन्होंने कहा कि हिरण्य ने पर्वत पर गंगाजल से संबंधित स्टॉल की स्थापना की गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना था कि सभी श्रद्धालुओं के घरों में शुद्ध गंगोत्री का गंगाजल पहुंचे। जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया कि पवित्र गंगाजल लेने को लेकर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुट रही है। लोगों में हर्ष का माहौल है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत गंगोत्री गंगाजल हर घर में उपलब्ध कराने के लिए डाक अधीक्षक नालंदा के दिशा निर्देश में हमारे डाककर्मियों द्वारा हिरण पर्वत पर भगवान शिव शंकर के समक्ष जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।

जो अति शोभनीय है। इस मौके पर जनसंपर्क निरीक्षक मिथिलेश कुमार के अलावे डाकपाल अमलेश कुमार, राजीव कुमार, संजू कुमार, शैलेंद्र कुमार, अविनाश कुमार, पंकज कुमार, शुभंकर कुमार सहित अन्य डाककर्मी मौजूद थे।