बिहार शरीफ, अविनाश पांडेय: बिहार के नालंदा जिले के चंडी के मल बिगहा गांव के समीप एलएसएच 9 के पास करीब 1 करोड़ 65 लाख की लागत से बना रेलवे अंडर पास का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने रिमोट के माध्यम से किया। पीएम मोदी के रिमोट उद्घाटन के बाद सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शिलापट्ट हटाकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि लोकसभा में नालंदा के सभी रेलवे हॉल्ट पर बुनियादी सुविधा के लिए शौचालय, जल, रौशनी के लिए मांग भी किया। इन्होंने कहा कि रेलवे अंडर पास के साथ साथ मानवरहित फाटक से भी आवागमन चालू रहेगा।
वही पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार रेल मंत्री थे तब नालंदा जिला में फतुहां से इस्लामपुर, दनियावां से शेखपुरा तक रेलवे का जाल बिछाया गया। भाजपा जिला प्रवक्ता धीरेन्द्र रंजन ने सांसद से दनियावां बिहारशरीफ रेलखंड पर चलने वाली रेल जो फतुहां तक रुकती है।
फतुहां से पटना तक बढ़ाने की मांग की साथ ही साथ इस रेल खंड पर नया रेल की भी मांग किया। मौके पर डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर पंकज कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह, जिला प्रवक्ता धीरेन्द्र रंजन, मुखिया अशोक कुमार , रेलवे कर्मचारी तपन शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।