— मृतक पंकज के बड़े भाई संतोष कुमार ने दर्ज कराई प्राथमिकी
— थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: 27 अप्रैल 2024 को नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के तारा विगहा गांव में एक अफसोस जनक घटनाक्रम में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत के आरोपी पिता पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है। इस मामले में मृतक पंकज के बड़े भाई संतोष कुमार ने कतरीसराय थाना कांड संख्या 152/24 में नवादा जिले के तीरभोजना गांव निवासी प्रमोद महतो एवं उनके पुत्र गुलशन कुमार को आरोपित बनाया है।
दर्ज प्राथमिक्की में मृतक के बड़े भाई संतोष कुमार ने पुलिस को बताया है कि प्रमोद महतो गांव में मछली पालन के उद्देश्य से एक तालाब खुदवा रखे हैं। तालाब के चारों उनके द्वारा बैरिकेडिंग करके उसे विद्युत प्रभावित तार से जोड़ दिया गया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उनके घर में शादी थी। जिसमें कई सगे संबंधी आए हुए थे।
घटना वाले दिन उनका भांजा तालाब के समीप शौच के लिए गया था। जहां तालाब से पानी छूने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह डूब गया। उसे बचाने के दौरान उनके दो भाई पंकज कुमार एवं अजय कुमार भी करंट की चपेट में आ गए। जिससे तीनों की मृत्यु हो गई। दर्ज प्राथमिक की के आधार पर कतरीसराय थाने की पुलिस ने आईपीसी की धारा 304/ 34 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत कांड दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित
नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर कांड के आरोपी पिता-पुत्र पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा त्वरित गति से आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
एसपी ने बताया कि दर्ज प्राथमिक की में वर्णित तथ्यों के आधार पर पुलिस त्वरित गति से आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर कतरीसराय थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। निकट भविष्य में दोनों आरोपी गिरफ्तारी कर लिये जायेंगे।