नालंदा: संगठित अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के नेटवर्क को धराशाई में कामयाब हुए राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक, एक गिरफ्तार

नालंदा

-आने वाले पर्यटकों के कीमती सामान की करता था चोरी
-जप्त मोबाइल फोन में छुपे राज से भौचक है पुलिस
-यूपी के गोंडा जिले का युवक गिरफ्तार

Biharsharif/Avinash pandey: संगठन बना कर देश के पर्यटन स्थलों पर भीषण चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क को राजगीर थाने की पुलिस धराशाई करने में कामयाबी हासिल की है। चोर गिरोह का नेटवर्क देश स्तर के पर्यटक स्थलों पर डेरा जमा कर वहां आनेे वाल पर्यटकों के सामान की चोरी करता था। पुलिस ने इस मामले में जिस युवक को गिरफ्तार किया है उसकेेे पास से मिले एंड्राइड मोबाइल फोन में कई राज दफन है। गिरफ्तार चोर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के पटेल नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी स्वर्गीय तिलक राम का पुत्र महेंद्र कुमार है।

ऐसे हुई गिरफ्तारी
28 दिसंबर 22 को गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसंडा विष्णु विहार निवासी शिवकुमार के पुत्र संतोष शर्मा ने राजगीर थाने में यह आवेदन दिया कि वह अपनी पत्नी के साथ राजगीर के ब्रह्म कुंड में स्नान कर रहे थे। इसी बीच इनका जींस पैंट में रखा मोबाइल फोन, रूपए मोटरसाइकिल की चाबी, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं जींस पैंट की चोरी अज्ञात के द्वारा कर ली गई। इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि कांड दर्ज होने के तत्काल बाद पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताए गए स्थान की जांच की गई। थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि ब्रह्म कुंड स्थान पर पूर्व से ही पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मामला पर्यटकों के सामान के चोरी से संबंध रखता था पुलिस द्वारा इस पर गहन तफ्तीश शुरू की गई।

एक्सपर्ट ने तैयार किया स्कैच
दरअसल पीड़ित व्यक्ति द्वारा एक संदेहास्पद युवक का हुलिया पुलिस को बताया। जिसके आधार पर एक्सपोर्ट की मदद से उसका स्कैच तैयार किया गया। पुलिस तैयार स्कैच के आधार पर मिलते जुलते एक युवक को राजगीर के ब्रह्म कुंड क्षेत्र से हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ की गई। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक एंड्राइड मोबाइल फोन, दो हजार नकद, एक जींस पैंट, मोटरसाइकिल की चाबी बरामद की गई। पूछताछ में युवक ने अपने सारे गुनाह कबूल किए और उसने बताया कि वह एक संगठित अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जिसका काम देश स्तर के पर्यटक स्थलों पर डेरा जमा कर वहां आने वाले पर्यटकों के सामान की चोरी करना होता है। उसने बताया कि उसका एक और साथी राजगीर में सक्रिय है।

कहते हैं थानाध्यक्ष
इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से जिस तरह के प्रमाण पुलिस के हाथ लगे हैं, वह यह बताता है कि ऐसा गिरोह देश स्तर के पर्यटक स्थलों पर वहां आने वाले पर्यटकों के सामान की चोरी करता है। गिरफ्तार युवक के पास से मिले मोबाइल फोन में गिरोह के दूसरे सदस्यों का नंबर भी मिला है। पुलिस इस मामले में कई और पहलुओं पर जांच करने में जुटी है।