-तेल टैंकर के तहखाने में रखे 61 कार्टन में 1836 अंग्रेजी शराब से भरी बोतलें जब्त
-झारखंड से पटना ले जायी जा रही थी शराब
Biharsharif/Avinash pandey: हैप्पी न्यू ईयर कहने की बेताबी का दौर शुरू होने वाला है। ऐसे में मूड थोड़ा शायराना हो तो विश करने का अपना एक अलग ही अंदाज होता है। शराब के शौकीन खास मौके पर इसी ताक में रहते हैं। हालांकि पुलिस की जो तैयारी है उसमें यह संभव नहीं दिखता है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने इससे संबंधित एक विशेष कार्ययोजना तैयार कर जिले के सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर एवं थाना अध्यक्षों को इस पर तेजी से काम करने का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा कि नालंदा जिला के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी लगाई गई है।
राजगीर थानाध्यक्ष को मिली बड़ी कामयाबी
इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना अधक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में इंग्लिश शराब बरामद किया है हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि निकट भविष्य में इससे संबंधित गिरफ्तारियां भी पूरी कर ली जाएगी।
इंटेलिजेंस विंग की खबर आया काम
थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि झारखंड से एक तेल टैंकर में भारी मात्रा में शराब को रखकर उसे पटना ले जाया जाने वाला है। तेल टैंकर राजगीर होते हुए पटना की ओर जाएगी। सूचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक दल बल के साथ बीती रात्रि थाना क्षेत्र के जयप्रकाश उद्यान के पास वाहन चेकिंग के लिए पहुंचे। जहां पूर्व से संदेहास्पद स्थिति में खड़ी एक तेल टैंकर पर थानाध्यक्ष की नजर पड़ी। जब उसकी तलाशी ली गई तो तेल टैंकर के तहखाने से 61 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
चालक पुलिस की गाड़ी देखकर टैंकर को उक्त स्थान पर छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि टैंकर की विशेष तरीके से जांच पड़ताल की गई जिसमें यह बात सामने आया कि बड़े ही होशियारी से टैंकर के पिछले भाग में तहखाना बनाया गया है। जिस गाड़ी से शराब की बरामद हुई है। वह पटना से निबंधित है। शराब तस्कर व अज्ञात चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है। बरामद सभी शराब पार्टी स्पेशल प्रीमियम व्हिस्की जो चंडीगढ़ से निर्मित है एवं अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए बनाया गया है।
25 लीटर चुलाई बरामद,तीन गिरफ्तार
शराब को लेकर विशेष छापेमारी अभियान के दौरान राजगीर थाने की पुलिस ने 25 लीटर जुलई शराब बरामद किया है जबकि 3 को नशे की हालत में गिरफ्तार भी किया गया है। यह जानकारी राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के आजाद शत्रु नगर मोहल्ले से श्रवन राजवंशी के घर से 13 लीटर देसी चुलायी शराब बरामद किया गया है। घर के कमरा को सील किया गया है और राजगीर बलॉक के पीछे बाउंड्री के पास से 12 लीटर देसी चुलायी शराब बरामद किया गया है।
प्राथमिकी दर्ज कर छापामारी किया जा रहा है। इस मामले में ब्रजकिशोर मेहता उर्फ छोटू पासवान पिता बालगोविंद पासवान मोहल्ला माली टोला थाना राजगीर रिंकू जायसवाल पिता जयप्रकाश जायसवाल ग्राम विरसा चौक रांची झारखंड वर्तमान आर के होटल, अनिल कुमार पिता किशोरी प्रसाद सिंह ग्राम धुर्वा मोड़ थाना राजगीर जिला नालंदा को शराब के नशा में गिरफ्तार किया गया है।