नालंदा: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

नालंदा

— तैयारी को लेकर दिया महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

Biharsharif/Avinash pandey: 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित किया जायेगा।मुख्य समारोह में मंत्री वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य विभाग -सह-प्रभारी मंत्री नालंदा जिला  विजय कुमार चौधरी द्वारा पूर्वाह्न 9:00 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा। इस समारोह में परेड के साथ साथ विभिन्न 14 विभागों द्वारा आकर्षक झाँकी निकाली जायेगी।

मंगलवार को जिलाधिकारी  शशांक शुभंकर ने सोगरा हाई स्कूल मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण किया तथा तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य मंच को बड़ा बनाने को कहा। मंच एवं दीर्घा में सुव्यवस्थित सिटींग प्लान सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी 14 झाँकियों का क्रम पूर्व से निर्धारित करते हुये उसी क्रम में कतारबद्ध कर मैदान में प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रभारी मंत्री बिहारशरीफ प्रखंड के उपरौरा में महादलित टोले में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके लिये भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, निदेशक डीआरडीए, नजारत उपसमाहर्त्ता, सामान्य शाखा प्रभारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।