नालंदा: धर्म देती है इंसानियत की प्रेरणा: रजनीश सिंह

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey : बिहारशरीफ शहर के स्थानीय गढ़पर स्थित समाजसेवी व लोजपा संसदीय दल के जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह व निधि सिंह के आवास पर आयोजित भागवत कथा में बुधवार को श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्म होते ही भक्त जमकर झूमे। वृंदावन से आए कथा व्यास श्री गोविंद मुदगल शास्त्री ने कहा कि मनुष्य के जीवन में अच्छे व बुरे दिन प्रभु की कृपा से ही आते हैं। उन्होंने जब कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई तो कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।

कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं झूम उठीं। जैसे ही वासुदेव जी श्री कृष्ण को टोकरी में लेकर पंडाल में पहुंचे,श्रद्धालु एक झलक पाने के लिए आतुर हो उठे। सभी के बीच मिठाइयां बांटी गई। इस मौके पर कथा व्यास जी ने कहा कि जीवन में जब भी भगवत नाम सुनने का अवसर प्राप्त हो, उससे विमुख नहीं होना चाहिए।

भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए बताया कि जब जब धरती पर अधर्म बढ़ता है, तब तब परमात्मा अवतार धारण करके धरती पर धर्म की स्थापना करते हैं। इस मौके पर रजनीश सिंह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि भागवत कथा का आयोजन करा पाया। हम सभी लोगों के आभारी हैं, जो इस आयोजन का हिस्सा बन रहे है। धर्म इंसानियत की प्रेरणा देती है।