Biharsharif/Avinash pandey: हर घर से चुटकी भर मिट्टी उठा कर, ढेर सारा आशीर्वाद, और विकसित भारत का संकल्प, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये अभियान देश के अमर शहीदों को स्मरण करने और श्रद्धांजलि अर्पित करने का माध्यम बना है। बिहार शरीफ में भाजपा की जिला मुख्यालय में हुए संगठनात्मक बैठक में ये बातें भाजपा जिलाध्यक्ष सह ई आई एल के स्वतंत्र निदेशक ईं रविशंकर प्रसाद सिंह ने कही।
जिला मुख्यालय में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश के उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रभारी संतोष पाठक और नालंदा लोकसभा प्रभारी कुमार राघवेंद्र उपस्थित रहे। श्री पाठक ने बताया, बैठक में मोदी जी के आह्वान को एक हर घर, हर गांव, हर जन मानस तक पहुंचाने का संकल्प भाजपा नालंदा के सभी पदाधिकारियों ने लिया।
ईं रविशंकर ने कहा, राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले करोड़ों वीरों व वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए शुरू हुआ ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान आज, मोदी जी के नेतृत्व में जन-जन का अभियान बन चुका है! देश की मिट्टी, उनकी वीरता की अटूट विरासत को समेट कर भविष्य के लिए प्रेरणादायी नींव रखने का कार्य करती है।
कुमार राघवेंद्र ने अपने संबोधन में कहा, ये अभियान हमारे राष्ट्रीय सम्मान और गौरव का अभियान है। उन्होंने बताया, भाजपा के कार्यकर्ता को हरेक गांव में 75 स्वदेशी पौधों के साथ अमृत–वाटिका का निर्माण करेंगे।बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई!
इस बैठक में भाजपा नालन्दा के महामंत्री शैलेंद्र कुमार, अविनाश कुमार, उपाध्यक्ष आश्रिति शर्मा, राजेश्वर सिंह, अमित गौरव, अरविंद पटेल और वीरेंद्र गोप रहे। साथ में जिला मंत्री तेजस्विता राधा, रवि मंडल, डा आशुतोष, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रज्ञा भारती, युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास कुशवाहा, जिला प्रवक्ता और युवा मोर्चा प्रभारी अमरकांत भारती, प्रवक्ता धीरेंद्र रंजन, मदन सिंह, सन्नी पटेल, अरुण सिंह, प्रेमसागर पासवान, अमरजीत वर्मा उपस्थित रहे।