नालंदा : राजगीर में एटीएम कार्ड बदलकर दूसरों का रूपये निकालने वाले गिरोह का खुलासा

नालंदा

-एक किशोर हिरासत में,एक बाइक जप्त,शेष अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी

Biharsharif/Avinash Pandey: राजगीर थाने की पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर दूसरों का रुपया निकालने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है फिलहाल इस मामले में एक किशोर को हिरासत में लिया गया है पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर राजगीर थाने की पुलिस ने उक्त कार्रवाई की।

इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि रविवार को राजगीर थाना क्षेत्र के बाजार स्थित केनरा बैंक के एटीएम से नवादा जिले के बाल गंगा गांव निवासी विनोद कुमार की पत्नी रिंकी कुमारी का एटीएम कार्ड बदल कर भाग रहे एक किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया प्रारंभिक पूछताछ में हिरासत में लिए गए किशोर ने कई अहम जानकारी पुलिस को दी।

थानाध्यक्ष ने बताया मौके से फरार दो अपराधी के विरुद्ध छापामारी जारी है। पकड़ाए विधिविरुद्ध बालक ने बताया कई हिसुआ के 3 लडकों का एक गैंग है ।जो राजगीर और आस पास के क्षेत्र में एटीएम में जाकर खड़े रहते हैं। महिला या बुजुर्ग व्यक्ति आता है तो उसके आगे लाइन में खड़ा हो कर एक उसके पीछे हो जाते है। तीसरा पुलिस या दूसरे पर नजर रखते हैं।

पैसा नहीं निकलने का बहाना बनाकर एटीएम कार्ड मांग कर बदल लेते है और पिन कोड जानकर वहां से भाग जाते हैं। बाद में एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार शिकायत मिला रही थी कि एटीएम से कार्ड बदल कर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद राजगीर थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के करीब – करीब सभी एटीएम पर विशेष निगरानी रख रही थी। इसी में नाबालिक को रंगे हाथ हिरासत में लिया गया है। शेष अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।