नालंदा : सरमेरा थाना क्षेत्र के लिंक रोड में स्वर्ण व्यवसाई के साथ घटी लूटपाट का खुलासा,दो गिरफ्तार, लूट की बाइक व मोबाइल फोन बरामद

नालंदा

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: 20 अप्रैल को नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के एक लिंक रोड में घटी स्वर्ण व्यवसाई के साथ लूटपाट की घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने बताया कि सरमेरा थाना के अहियापुर कोतरा गांव के समीप गोपालबाद निवासी अपनी सोने चांदी की दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।

जैसे ही वह उक्त स्थान पर पहुंचेगी चार की संख्या में रहे अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर स्वर्ण व्यवसाई से 15 हजार नकद, उनकी मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। बाद में पुलिस के द्वारा लूटी गई मोटरसाइकिल को लावारिस हालत में बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में इस घटना में शामिल दो अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त क्रांति कुमार का सरमेरा में मिठाई की दुकान है। क्रांति का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में कार्रवाई करते हुए सरमेरा थानाध्यक्ष एवं डीआइयू के साथ बिंद थाना अध्यक्ष के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लूट के कांड का सफल उद्भेदन किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनावा विगहा गांव निवासी योगेंद्र कामत के 25 वर्षीय पुत्र रूपलाल कुमार एवं पटना जिले के भदोर थाना क्षेत्र के भदोर गांव निवासी स्वर्गीय राजू महतो के 35 वर्षीय पुत्र कांति कुमार शामिल है।