नालंदा: रोटरी बिहारशरीफ का डायलिसिस सेंटर का हुआ उद्घाटन 

नालंदा

 रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३२५० के ए जी रो० डॉ० शशि भूषण कुमार ने कहा कि आवश्यकता को देखते हुए रोटरी क्लब बिहार शरीफ के द्वारा बिहार शरीफ में एक विश्वस्तरीय डायलिसिस सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया….

बिहारशरीफ/अविनाश पांडे : दिनांक 28 जून 2023, दिन बुधवार को अपराह्न 3 बजे बड़ी पहाड़ी के पास बाईपास NH 20 पर स्थित रिवाइवल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में रोटरी क्लब बिहार शरीफ एवं रोटरी बिहारशरीफ  हीमोडायलिसिस ट्रस्ट के द्वारा रोटरी जिला 5680 (यू एस ए) एवं रोटरी फाउंडेशन के ग्लोबल ग्रांट के सहयोग से स्थापित एक डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन पूर्व मंडलाध्यक्ष राजन गंडोत्रा के द्वारा किया गया ।

इस मौके पर पूर्व मंडलाध्यक्ष राजन गंडोत्रा ने कहा कि क्रॉनिक रिनल फेल्योर, गुर्दा से संबंधित एक बीमारी है। जिसमें वर्षों से किडनी में धीरे- धीरे अपरिवर्तनीय क्षति हो जाता है। यह भारत में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। लगभग ढाई लाख लोग किडनी फेल्योर से हर साल मृत्यु हो जाता हैं। लाखों लोग किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं ।इसका इलाज डायलिसिस के द्वारा किया जा सकता है, लेकिन इलाज़ महंगा होने के कारण विशेष रुप से भारत में अधिकांश लोग डायलिसिस करवा पाने में सक्षम नहीं हैं। क्योंकि इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को बार बार डायलिसिस करवाना पड़ता है।

 रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३२५० के ए जी रो० डॉ० शशि भूषण कुमार ने कहा कि समाज के गरीब लोगों की इसी आवश्यकता को देखते हुए रोटरी क्लब बिहार शरीफ के द्वारा बिहार शरीफ में एक विश्वस्तरीय डायलिसिस सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया। चूंकि डायलिसिस मशीन को स्थापित करने तथा संचालित करने में बहुत पैसों की जरूरत होती है। यही कारण है कि रोटरी बिहारशरीफ के सदस्यों को वर्षों के अथक प्रयास एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 5680(यू एस ए) तथा रोटरी फाउंडेशन के ग्लोबल ग्रांट के सहयोग से विश्वस्तरीय डायलिसिस सेंटर का स्थापित करने में कई वर्ष लग गए।

इस अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर के शुरुआत होने से नालंदा जिला के साथ-साथ नवादा शेखपुरा एवं लखीसराय के किडनी फेल्योर से ग्रस्त गरीब लोगों का बेहतर और  किफायती इलाज हो सकेगा। सही मायने में यह एक रोटरी बिहार शरीफ का स्वप्निल एवं दीर्घकालीक प्रोजेक्ट है जो समाज की जरूरतों को पूरा करता है। रोटरी क्लब बिहारशरीफ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार (पैथो) ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष राजन गंडोत्रा डायलिसिस सेंटर के शुरुआत होने पर रोटरी क्लब बिहारशरीफ को इस तरह के दीर्घकालिक योजना को स्थापित करने के लिए बधाई दी और कहा कि यह क्लब पिछले 43 बर्षो से समाज एवं मानवता की सेवा करता रहा है। डायलिसिस सेंटर की स्थापना में रोटरी क्लब बिहारशरीफ के सदस्यों के द्वारा 10 लाख रुपए और रोटरी फाउंडेशन के ग्लोबल ग्रांट के 30 लाख रुपए के सहयोग से 3 डायलिसिस मशीन लगाया गया है। धन्यवाद ज्ञापन रोटरी बिहार शरीफ हीमोडायलिसिस ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ अजय कुमार (आई) ने किया।

मंच का संचालन रोटरी क्लब बिहारशरीफ के पूर्व अध्यक्ष रो० भरत भूषण ने किया।

इस अवसर पर  रोटरी बिहार शरीफ हीमोडायलिसिस ट्रस्ट के सचिव रो डॉ आशुतोष कुमार, रोटरी क्लब बिहारशरीफ के सचिव रो संजीव कुमार बब्लू, प्रोजेक्ट चेयरमैन रो धीरज कुमार, रोटरी क्लब नालंदा, रोटरी क्लब तथागत, रोटरी क्लब नवादा, रोटरी क्लब राजगीर, रोटरी क्लब शेखपुरा, इनर व्हील क्लब बिहारशरीफ तथा रोटरी क्लब बिहारशरीफ के सभी सदस्य उपस्थित थे ।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३२५० के ए जी रो० डॉ० शशि भूषण कुमार तथा ए जी रो० आर० पी० साहू ने जोन १२ में डायलिसिस सेंटर के उद्घाटन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आगे भी इस जोन की अन्य क्लब भी समाज कल्याण के कार्यक्रम करता रहेगा।