— तलाशी में तत्काल के चार टिकट बरामद
Biharsharif/before print : मंगलवार को बख्तियारपुर से आई आरपीएफ की टीम ने बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग कलर सहित एक दलाल को गिरफ्तार किया है टिकट बुकिंग क्लर्क के पास से आरपीएफ ने तत्काल के चार टिकट भी बरामद किए हैं टीम को नेतृत्व कर रही आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्योत्सना ने बताया कि काफी दिनों से बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के तत्काल टिकट के संबंध में शिकायतें मिल रही थी। जिसकी जांच के बाद मामला सत्य पाया गया।
मंगलवार को रेल के वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर में छापेमारी की गई। जहां से टिकट बुकिंग क्लर्क विपिन कुमार एवं एक दलाल बबलू की गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले मामले भी सामने आए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि तत्काल टिकट की धांधली चल रही थी।
बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन से टिकट बुकिंग क्लर्क एवं एक दलाल की गिरफ्तारी के बाद रेलवे स्टेशन के अन्य रेल कर्मियों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जाता है कि दलाल टिकट बुकिंग क्लर्क से सांठगांठ करके तत्काल टिकटों को ऊंचे दामों पर बेच देते हैं। जिससे आम लोगों के पास तत्काल टिकट नहीं मिल पाता है। आरपीएफ की टीम गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को अपने साथ बख्तियारपुर लेकर गई है।