नालंदा : छात्रा सुसाइड कांड पर एसपी गंभीर, त्वरित गति से अनुसंधान के निर्देश

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: छात्रा सुसाइड कांड पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने गंभीरता दिखाते हुए नगर थाने की पुलिस को सख्त निर्देश दिया है एसपी ने अपने निर्देश में स्पष्ट कहा है कि पूरे मामले की त्वरित गति से अनुसंधान की जाए अनुसंधान में किसी तरह की कोई भी त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी ने बताया कि 11 सितंबर की संध्या बिहार थाना क्षेत्र के डॉक्टर्स कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति के द्वारा बिहर थाने में अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी इत्यादि की घटना के संबंध में नामजद युवकों के विरुद्ध दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर बिहार थाना कांड संख्या 668/22 दिनांक 11-09-22 धारा 354(ए)(डी)/384 भा.द.वी प्रतिवेदित कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संबंधित कांड का त्वरित गति से अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। कांड के दोनों विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। अग्रिम अनुसंधान की प्रक्रिया की जा रही है। गौरतलब है कि रविवार की देर संध्या नगर थाना क्षेत्र के डॉक्टर्स कॉलोनी की रहने वाली एक छात्रा मनचलों से परेशान होकर खुदकुशी कर ली।

यह भी पढ़े..