नालंदा: नगर निगम में आयोजित स्टैंडिंग कमिटी की बैठक संपन्न, लिये गये कई निर्णय 

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: बिहार शरीफ नगर निगम सभागार में सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता महापौर श्रीमती अनीता देवी ने की। बैठक में उप महापौर श्रीमती आयशा शाहीन, नगर आयुक्त शेखर आनंद के अलावे स्टैंडिंग कमेटी समिति के सदस्य गण पार्षद गण संबंधित अभियंता एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम क्षेत्र के नाला की सफाई नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया। बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लगे स्ट्रीट लाइट का निर्धारित समय के अनुसार मेंटेनेंस करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के विस्तारित क्षेत्र के पांच नए वार्डों में प्रॉपर्टी टैक्स, ठोस अपशिष्ट, कचरा प्रबंधन शुल्क एवं पेयजल उपभोक्ता शुल्क की वसूली के लिए सर्वे करने का निर्णय लिया गया।

इसके अलावा राजस्व वसूली की व्यवस्था आउटसोर्सिंग से कराए जाने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखने का निर्णय लिया गया। राजस्व वसूली की व्यवस्था आउटसोर्सिंग से कराये जाने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखने का निर्णय लिया गया बोर्ड निर्णय के आरोप में कार्रवाई की जाएगी।

आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2024 25 का बजट की समीक्षा की गई बजट वर्ष 2024 25 के प्रस्तावित बजट में अनुमानित प्रारंभिक शेष 229.71 करोङ तथा आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 में 159.34 करोङ अनुमानित आय प्राप्ति का उपबंध किया गया है। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल अनुमानित प्राप्ति 389.06 करोङ रूपये है एवं कुल 139.91 करोङ करोड़ अनुमानित व्यय का उपबंध किया गया है। 

इस प्रकार कुल अनुमानित अवशेष राशि 249.14 करोड़ रहने का अनुमान है। स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से बिहार शरीफ नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2024- 25 बजट को अंगीकृत  करते हुए दिनांक 7 फरवरी 2024 को बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।