नालंदा: बिहार के मुख्य सचिव का सख्त निर्देश आगामी पर्व त्यौहार पर विधि- व्यवस्था रखें सुदृढ़

नालंदा

Biharsharif/ Avinash pandey: 08 अप्रैल 2024 को मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पर्व त्यौहार यथा ईद ,चैती छठ एवं रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पूर्व तैयारी से संबंधित राज्य भर के जिलाधिकारियों पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर मस्जिद एवं नमाज स्थल पर साफ-सफाई, भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखा जाए ।

चैती छठ के अवसर पर छठ घाटों पर साफ सफाई, लाइटिंग, एनडीआरफ, गोताखोर की व्यवस्था , मैकिंग , अग्निशमन दस्ता ,दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, नियंत्रण कक्ष आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।

रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के उद्देश्य से संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संवेदनशील संबंधित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें,रामनवमी पर्व के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखे, उपद्रवी तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें, रामनवमी जुलूस के लिए अनुज्ञप्ति सुरक्षा की दृष्टिकोण से शर्तों के अनुसार निर्गत करें ।

संवेदनशील बसावटों में फ्लैग , पेट्रोलिंग लगातार करते रहे, डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे, सोशल मीडिया फेक न्यूज़ पर कड़ी निगरानी रखें। ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखें ,निरोधात्मक करवाई यथा 107 ,110, सीसीए की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर नालंदा, अशोक मिश्रा,पुलिस अधीक्षक,नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बिहारशरीफ , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।