नालंदा: एकता में ऐसी शक्ति जो तोड़ सकती है बड़े से बड़े दंभ,आओ एकता का मार्ग अपना कर करें नवयुग का आरंभ: नालंदा प्रेस क्लब

नालंदा

— आयोजित मासिक बैठक में पत्रकारों ने रखी अपनी राय
— अच्छी पत्रकारिता पेश करने की मिशाल पर बल

Biharsharif/Avinash pandey:नालंदा जिला के बिहारशरीफ स्थित नालंदा प्रेस क्लब के प्रधान कार्यालय में रविवार को सदस्यों की मासिक बैठक आयोजित हुई। इस मासिक अहम बैठक में जिले के नालन्दा प्रेस क्लब से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। तीन मई को विश्व प्रेस आजादी दिवस मनाने समेत कई महत्वपूर्ण विन्दुओ पर गहन चर्चा व फैलसा लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है।

इस दौरान नालन्दा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि वर्तमान समय ने पत्रकारों को खबर बनाने के समय आने बाली कठिनाइयों के बीच कैसे निडरतापूर्वक पत्रकारिता की जाये। इन दिनों सोशल मीडिया में फैल रहे अफवाहों , फर्जी वीडियो को नजरअंदाज कर खुद कैसे एक अच्छे पत्रकार होने की मिसाल पेश करना, एक जिम्मेदार पत्रकार होने के नाते लोगो को भी अफवाहों पर ध्यान नही देने के लिए जागरूक करना, समाज मे अच्छी पत्रकारिता का मिशाल पेश करते हुए लोगो मे विश्वास में बनाकर अच्छी पत्रकारिता कैसे की जाये।

इस पर पहल करने की सख्त जरूरत है। ताकि लोगो मे एक अच्छा मैसेज जााये। वही संरक्षक रजनीकांत सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता की स्थिति काफी गिरती हुई जा रही है। इसे बचाने के लिए हम सब को एक होकर अच्छी नयी पहल करते हुए जागरूकता फैलाने की जरूरत है। जबकि सचिव ई0 सूरज कुमार ने कहा कि आज के समय में जिस तरह से पत्रकारों को सहायता के लिए कोष की जरूरत पड़ती है।

और इसको उसकी भरपाई करने के लिए हमलोग को आपस में एकजुट होना पड़ेगा तथा एक दूसरे को मदद करने की सख्त जरूरत है। वहीं डॉ अरुण कुमार मयंक ने भी कहा कि पत्रकारों को सबसे पहले एकजुट होना पड़ेगा। वहीं उज्जवलनंद गिरि ने कहा कि आज के समय मे नालंदा प्रेस क्लब एक नई पहचान बनकर उभर है।

इस मौके कोषाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मुन्ना, उपाध्यक्ष संजीव राज, मीडिया प्रभारी रजनीश किरण, कार्यालय प्रभारी शंकर कुमार सिन्हा, शिवशंकर प्रसाद, नवीन कुमार, मनीष कुमार, रवि कुमार, मुकूलनाथ सिन्हा, डॉ अरुण कुमार मयंक, आशुतोष कुमार, उज्ज्वलांन्द गिरी, राजीव रंजन पाण्डे, मुन्ना पासवान, सुशील कुमार सिन्हा, अन्नू कुमार, राकेश उर्फ जॉनी, राकेश पासवान, आनंद कुमार उर्फ डायमंड, बिपीन कुमार, श्यामकिशोर भारती, अभिषेक रंजन, संजीव कुमार उर्फ बिट्टू , रविशंकर, डीनकल , पंकज कुमार, दिनेश उर्फ बॉबी समेत अन्य लोगो ने भी बैठक में भाग लिया।