नालंदा: होली को लेकर पुलिस अधीक्षक ने तैयार किया विशेष प्लान, सभी हाॅटस्पाट पर सघन चेकिंग अभियान

नालंदा
  • पूर्व के शराब कारोबारी व जमानत पर रिहा तस्करों पर पैनी नजर

Biharsharif/Avinash pandey: होली करीब है। तस्करों के लिए शराब से ज्यादा मुनाफा कमाना सबसे आसान तरीका है। शराबबंदी तस्करों के लिए नोट दोगुना करने का धंधा बन गया है। शराब के लिए तस्कर को मुंहमांगी रकम दी जाती है। ऐसे में होली में मूड बनाने की ख्वाहिश पालने वाले सावधान हो जाएं। नालंदा पुलिस इनकी खातिरदारी की मुकम्मल व्यवस्था कर रखी है। इस बाबत नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। कहा है कि इससे संबंधित एक विशेष प्लान तैयार किया गया है। जिस पर अभी से ही काम शुरू कर दिया गया है। नालंदा के सभी हॉटस्पॉट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इतना ही नहीं दूरदराज से आने वाले छोटे एवं बड़े वाहनों की सघन तलाशी ली जाएगी। शराब की तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर कई तरह की विशेष तैयारियां की गई है। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने भी बिफोरप्रिंट से बात करते हुए कहा कि पूर्व के शराब कारोबारी एवं जमानत पर रिहा शराब तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे कारोबारियों एवं तस्करों की सूची भी तैयार की जा रही है। इंटेलिजेंस विंग को पुलिस मुख्यालय ने प्लान की कॉपी सौंप दी है।

एसपी ने बताया कि नालंदा जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है। आवश्यकतानुसार शराब की खोज को लेकर डाॅग स्क्वायड टीम की मदद ली जायेगी। झारखंड उत्तर प्रदेश बंगाल सहित अन्य राज्यों से नालंदा जिला में प्रवेश करने वाले सभी तरह के वाहनों की सघन तलाशी ली जाएगी। इसके अलावा शराब तस्करों पर नजर रखने के लिए क्यूआरटी का भी गठन किया गया है।