नालंदा: कृषि विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के द्वारा जिले के 10 प्रखंडों का किया गया औचक निरीक्षण 

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: 5 अगस्त 2023 को कृषि विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के द्वारा जिले के 10 प्रखंडों का औचक निरीक्षण किया गया।  पंचायत स्तर पर धान के आच्छादन एवं प्रतिशत एवं मक्के का आच्छादन एवं प्रतिशत की जांच की गई। साथ ही भ्रमण सील पंचायतों में किसानों का चौपाल लगाकर आकस्मिक  फसल यथा  मक्का एवं डीजल अनुदान की जानकारी दी गई।

भ्रमण के दौरान उप परियोजना निदेशक आत्मा अविनाश कुमार के द्वारा नूरसराय प्रखंड के मंडाछ गांव के किसानों  के द्वारा डीजल पंप सेट के माध्यम से पट बंद करने हुए सत्यापन किया गया एवं बरारा पंचायत के कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को उक्त किसान का डीजल अनुदान के आवेदन कराने का निर्देश दिया गया जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा हुई प्रखंड के पंचायत में किसान चौपाल के माध्यम से डीजल अनुदान की जानकारी किसानों को दी गई एवं पात्र किसानों को डीजल अनुदान आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया

संयुक्त निदेशक पटना प्रमंडल संतोष कुमार उत्तम के द्वारा नागौर प्रखंड के किसान चौपाल के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को दिए जाने वाले अनुदान के लिए प्रेरित किया गया उप परियोजना निदेशक आत्मा अविनाश कुमार ने बताया कि यह औचक निरीक्षण अभी निरंतर चलता रहेगा।ग्राम मण्डछ, पंचायत बड़ाड़ा, प्रखण्ड नूरसराय के किसान उमेश प्रसाद के द्वारा डीज़ल पंपसेट से पटवन करते हुए, कृषि समन्वय नरेंद्र देव व किसान सलाहकार को निदेश दिया गया की अपने स्तर से किसान का डीज़ल अनुदान का आवेदन आज ही करा दिया जाये।

इस पंचायत मे लगभग 50% धान का आच्छादन हो चुका है। किसान के द्वारा बताया गया की बिजली की कोई समस्या नहीं है और इस सप्ताह मे सभी किसान अपने अपने खेतो मे धान लगा लेंगे। साथ ही इनके द्वारा बिजली बिल मे भी अनुदान/छूट देने की मांग की गयी ताकि वे आधिक उत्साह के साथ कृषि कार्य को कर सके, इनके द्वारा urea एवं अन्य खाद के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की गई जिसमे इन्होने किसी भी प्रकार की कोई शिकायत जांच अधिकारी को नही की है।     

अविनाश कुमार      उप परियोजना निदेशक आत्मा नालंदा