नालंदा : रिफाइनरी तेल से भरा टैंकर सड़क किनारे पलटा, टैंकर से तेल रिसने के बाद लूटने को मची रही हाेड़

नालंदा

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : नालंदा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भागन बीघा ओपी पचासा गांव के पास शुक्रवार को रिफाइनरी तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ड्राइवर और खलासी जख्मी हो गए। वहीं टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर में रिफाइन तेल भरा था जो जहां-तहां से रिसने लगा। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। तेल लूटने के लिए लोगों के बीच होड़ मच गई।

जिसे जो मिला, उसमें ही तेल भर घर ले जाने लगे। जख्मी चालाक सिकंदर यादव ने बताया कि बंगाल से टैंकर में रिफाइन तेल भरकर वह पटना की ओर जा रहा था, तभी पचासा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे टेलर ने चकमा दे दिया। इसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और टैंकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही भागन विगहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और तेल लूट रहे ग्रामीणों को मौके से खदेड़ दिया।

टैंकर से तेल गिरने के कारण आसपास के खेतों में तेल पूरी तरह से फैल गया। ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित एजेंसी को टैंकर चालक द्वारा सूचना दे दी गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि टैंकर को उठाने के लिए क्रेन मंगवायी गई है।