नालंदा: बगैर सुविधा के कर की वसूली गैर वाजिब: मनीष यादव

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey : बिहारशरीफ नगर निगम द्वारा आमंत्रित बैठक में होटल एंड मैरेज हॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में बिहारशरीफ शहर के होटल व मैरेज हॉल मालिकों की बैठक निगम सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संघ के सचिव मनीष यादव ने कहा कि एक तरफ नगर निगम द्वारा कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है दूसरी ओर नया कर थोपना पूरी तरह गैर वाजिब है।जिसपर संघ ने कड़ा विरोध व्यक्त किया।

सचिव ने कहा कि स्मार्ट सिटी अभी शुरूआती दौर में निर्माणाधीन है तो ऐसे में नए कर का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम सभी तरह के तमाम बुनियादी सुविधाओं को धरातल पर लाए, जिससे कि लोगों को यह एहसास हो कि हम भी नगर निगम वासी हैं। श्री यादव ने निगम प्रशासन को विभिन्न मांगों के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा और कहा कि नियमानुकूल सुविधा बहाल नहीं होने और नए कर के विरुद्ध सुनवाई नही होने पर न्यायालय की शरण में जायेंगे