नालंदा: किशोर की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा जिले के बिना थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के समीप एक किशोर की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान नौरंगा गांव निवासी राजू केवट के 16 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में किया गया है। सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया की जानकारी के बाद संबंधित थाने की पुलिस डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

घर से बुलाकर दिया गया घटना को अंजाम
किशोर के परिजन बता रहे हैं कि दीपक को घर से बुलाकर उसकी हत्या पीट-पीट कर दी गई। परिजनों ने बताया कि दीपक के कुछ मित्रों द्वारा फोन पर उसे बुलाया गया था। किशोर जब स समय घर नहीं लौटा तो उसकी खोज भी शुरू कर दी गई। काफी खोज बिन करने के बाद भी किशोर का कहीं अता-पता नहीं चला।

शुक्रवार की सुबह किशोर का डेड बॉडी गांव के समीप बने एक चिमनी भट्टी के समीप से पाया गया। किशोर की हत्या से संबंधित जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। मामले की जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को दी गई।

बिंद थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने इससे संबंधित कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। थानाध्यक्ष का दावा है कि निकट भविष्य में इस मामले के सारे आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।