बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : आईएमए बिहारशरीफ के द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 17 मार्च 2024 दिन रविवार को आईएमए भवन में आयोजित होने वाले 20वें नालंदा जिला वार्षिक आई०एम०ए० कांफ्रेंस (MILAN 2024) के बारे में जानकारी एवं बारिकियां दी गई। कान्फ्रेस में नालंदा जिला एवं आसपास के जिलों के लगभग 500 चिकित्सकों के भाग लेने की संभावना है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम खोज एवं चिकित्सा प्रणाली में नए बदलावों को वैज्ञानिक सत्र के माध्यम से सभी चिकित्सकों के साथ साझा करना है, जिससे अंततः रोगियों को लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ॰ सहजानंद प्रसाद सिंह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएमए और मुख्य संरक्षक – आईएमए, बिहार होंगे।
इस सम्मेलन के सम्मानित अतिथि डॉ०(प्रो०)सर्विल कुमारी प्राचार्या, BMIMS, पावापुरी, नालंदा, डॉ० श्यामा रॉय, सिविल सर्जन नालंदा होंगे। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न ९ बजे से वैज्ञानिक सत्र के साथ शुरू होगा जो अपराह्न ५ बजे तक चलेगा। जिसमे राज्य व राष्ट्र स्तरीय वक्ता अलग अलग विषयों पे अपना विचार प्रस्तुत करेंगे।
अपराह्न 1:00 बजे इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन होगा। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इस कांफ्रेंस का समापन होगा। आज के प्रेस वार्ता में आईएमए बिहारशरीफ के अध्यक्ष डॉ० बी बी सिन्हा, आईएमए सचिव डॉ इंद्रजीत कुमार, MILAN 2024 के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ अरुण कुमार एवम आयोजन सचिव डॉ० अमरेंद्र कुमार , डॉ सुनील कुमार डॉक्टर सरफराज डॉ राजीव रंजन डॉ बृजेश कुमार डॉ अजय कुमार डॉ सुनीति सिन्हा डॉ मनोज कुमार डॉ शंभू शरण गुप्ता डॉ अजय कुमार आदि उपस्थित रहे ।