— इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर दो पकड़े गए
— पास से दो कंट्री में पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, दो एंड्राइड मोबाइल फोन एवं चोरी का दो मोटरसाइकिल बरामद
— पूछताछ में कई बड़े खुलासे
Biharsharif/Avinash pandey: बैंक लूट का एक आरोपी अपने गैंग के साथ सड़क लूट की योजना को लेकर कुछ दिनों से अस्थावां-बिहारशरीफ की सड़कों पर रेकी कर रहा था। वह चोरी की दो बाइक के साथ अपने सागिर्दो को लेकर अपराध के लिए हाॅट स्पॉट की तलाश में था। इस पर इंटेलिजेंस विंग के कान खड़े थे।
हालांकि पुलिस यह नहीं जानती थी कि रेकी कर रहा अपराधी बैंक लूट जैसे संगीन कांडों में संलिप्त रहा है। इनकी गिरफ्तारी नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव के समीप से अस्थावां थाने की पुलिस द्वारा इलाके की नाकेबंदी कर की गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ ने दी जानकारी
सदर एसडीपीओ नुरुल हक कहते हैं कि अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को इंटेलिजेंस विंग के द्वारा इससे संबंधित सूचनाओं प्राप्त हुई। जिसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना क्षेत्र के नेपुरा के पास वाहन चेकिंग लगाया। जहां पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी की गई। दो मोटरसाइकिल पर सवार चार संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया।
जिसमें बाइक पर सवार दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। जबकि पुलिस ने दो को मौके से ही धर दबोचा। उनकी तलाशी के दौरान उनके पास से दो कंट्री मेड पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, दो एंड्राइड मोबाइल फोन एवं दो चोरी की बाइक बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है।
एक मालदार आसामी था निशाने पर
पुलिस के अनुसार उनके निशाने पर एक मालदार आसामी आ गया था। जो तकाजा के रूपये के साथ उक्त रास्ते से मोटरसाइकिल ड्राइव करते हुए अकेले आया और जाया करता था। अपराधी उसे लूटने को लेकर अपनी योजना तैयार कर लिए थे। हालांकि इससे पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई।
संबंधित आसामी को कब और कहां लूटना है, इसकी तैयारी भी हो चुकी थी। गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास पाया गया है जिसमें गिरफ्तार पंकज कुमार नवादा जिले के सिरदल्ला थाना क्षेत्र में बंधन बैंक के लूटपाट का आरोपी रहा है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
— नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के दरोगा बीघा कल्याणपुर निवासी बिंदा पासवान का पुत्र हरेराम पासवान
— नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी किशनपुर गांव निवासी गणेश प्रसाद उर्फ गणेश यादव का पुत्र पंकज कुमार।