— विश्राम स्थल में मेडिकल कैम्प, पर्याप्त रोशनी, शौचालय, पेयजल आदि की सुविधा रहेगी उपलब्ध, साथ में होगा प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष
— स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में किया विश्राम स्थल का उद्घाटन
Biharsharif/Avinash pandey: दुर्गापूजा के अवसर पर दूर दराज से मेला देखने बिहारशरीफ आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए प्रशासन द्वारा श्रम कल्याण मैदान में विश्राम स्थल बनाया गया है। यहां मेडिकल कैम्प, पर्याप्त रोशनी, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। मेला अवधि में यहां प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
यह व्यवस्था पूरी तरह से निःशुल्क की गई है। शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इस विश्राम स्थल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से इस व्यवस्था के तहत लोगों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
डीएम ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से दशहरा मेला देखने के लिए बिहार शरीफ आने वाले श्रद्धालुओं को शहर के विभिन्न पॉइंट पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई गई है मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विश्राम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी विश्राम स्थल के सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
इस मौके पर सुनील यादव, शंकर साव,गुलरेज अंसारी, मीर अरशद हुसैन अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ, सहायक समाहर्त्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।