Biharsharif/Avinash pandey: दिनांक 24 सितंबर 2024 को नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निदेशानुसार सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों के आवंटित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। संबंधित पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के क्रम में आवंटित 88 आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की गई।
जिसमें से दो आंगनबाड़ी केंद्र नगरनौसा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45 तीना एवं गिरियक आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 145 बालक बिगहा बंद पाया गया । सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका सहायिका एवं बच्चे उपस्थित पाए गए।
लगभग आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेनू के अनुसार पोषाहार की स्थिति सही पाए गए। साफ – सफाई भी सही स्थिति में पाए गए।