- सरकार और प्रशासन कहती है करते हैं प्रयास, फिर भी क्यों नहीं थम रहा अपराध
Biharsharif/Avinash pandey: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर सातवें आसमान पर है कि सरकार और प्रशासन के निरंतर प्रयासों के बाद बावजूद भी अपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है, जो चिंतनीय विषय है। सरकार को इस गंभीर समस्या का समाधान खोजना होगा और अपराधियों पर लगाम लगाकर उनके अंदर खौफ का माहौल बनाना होगा। तभी अपराधियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उक्त बातें राजू दानवीर में थरथरी प्रखंड के शेखपुरा गांव निवासी बेचन साव के आवास पर कही, जिनकी हत्या अपराधियों द्वारा बीते दिन कर दी गई थी और उनके शव को कहीं फेंक दिया गया था। जिसे बाद में बरामद किया गया।
उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही उन्होंने स्पीडी ट्रायल के जरिए हत्यारे को सजा दिलाने का आग्रह भी किया। दानवीर ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं प्रदेशभर में रोज हो रही हैं। अभी जिस तरह से बेचन साव की हत्या कर दी गई। ये बड़ी बात है। जहां कोई आवाज उठाने वाला नहीं है वहां हमारे नेता पप्पू यादव पूरे बिहार में दौरा कर अपराध के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं और उनके नेतृत्व में हम भी लगातार विभिन्न जगहों पर दौरा कर शासन और प्रशासन से लोगों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
दानवीर ने कहा कि हम बेचन साव के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल से उसे फांसी की सजा देने की मांग प्रशासन से करते हैं। इससे पहले वे भरथरी के पमारा गए जहां 38 वर्षीय सुबोध कुमार कि 2 दिन पहले बिजली के तार से करंट लगने से आकस्मिक निधन हो गया थी। उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और सरकार से उनके परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की। साथ ही वे कोयल बीघा गांव भी गए जहां प्रधानाचार्य छोटे पासवान जी का आकस्मिक निधन एक दुर्घटना में हो गया था। वहां उनके परिजनों से मिले और दुख व्यक्त कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजू दानवीर के साथ सैकड़ों पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।