— अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले पकड़े गए
— थाना स्तर से शराब की बरामदगी को लेकर विशेष टीम गठित
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: रहुई थाने की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपना मोर्चा खोल रखा है। आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली के मद्देनजर रहुई थाने की पुलिस एक विशेष प्लान के तहत काम करने में जुटी है। थानाध्यक्ष कुणाल शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार को विशेष कार्यवाही के दौरान एक साथ सात की गिरफ्तारी की।
जिसमें तीन ऐसे प्राथमिक अभियुक्त हैं जो पिछले वर्ष थाना क्षेत्र के शिवनंदन नगर सोनसा गांव में अतिक्रमण मुक्त करने गई पुलिस टीम पर हमला करते हुए सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त किया था। इस मामले में आरोपी फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी थानाध्यक्ष द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में धरम पासवान, शंभू पासवान एवं तरनी पासवान शामिल हैं। रहुई थानाध्यक्ष कुणाल शर्मा ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान के दौरान वारंटी अमीरक पासवान ब को थाना क्षेत्र के बेल्दरिया गांव से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा शराब के नशे में तीन व्यक्तियों को थाना क्षेत्र के बाजार से गिरफ्तार किया गया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना स्तर से ही शराब की बारामदगी, तस्करी एवं निर्माण पर नजर रखने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सभी चौराहे के साथ-साथ उन स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है जहां पूर्व में शराब का निर्माण एवं भंडारण किया जाता था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में वाहन चेकिंग के साथ-साथ संदेश वाले लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है।