— दिल्ली से निबंधित एक मिनी ट्रक से अंग्रेजी शराब की 30 पेटियां बरामद, एक महिला सहित चार गिरफ्तार
— बिहारशरीफ शहर के देकुली घाट स्थित एक कोचिंग संस्थान के समीप से हुई शराब की बरामदगी
Biharsharif/Avinash pandey : शराब तस्करी के इस नायाब तरकीब को देखकर उत्पाद विभाग भी सन्न रह गई। दरअसल हुआ यूं कि शराब तस्करों ने एक मिनी ट्रक में कागज के गत्ते के भीतर इंग्लिश शराब की भरी बोतलों को रखकर दिल्ली से निबंधित एक मिनी ट्रक से बिहारशरीफ ले आया। मजे की बात तो यह है कि किसी को कागज के गत्ते में रखे शराब की महक नहीं लगे इसके लिए तस्करों ने कागज के गत्ते के उपर खुशबूदार परफ्यूम का छिड़काव कर दिया था।
बावजूद इसके गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की रेडिंग टीम ने शहर के देकुली घाट स्थित एक कोचिंग संस्थान के समीप से शराब से लदे मिनी ट्रक को बरामद कर लिया। उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंन ने बताया कि मिनी ट्रक पर करीब 360 बोतल इंग्लिश शराब बरामद किया गया है। बताया जाता है कि टिकुलीघाट में पत्तल बनाने वाला फैक्ट्री किराए के मकान में अपना धंधा चला रहा था। इस मामले फैक्ट्री के संचालक से भी उत्पाद विभाग की पूछताछ करेगी।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार लोगों से विशेष पूछताछ की जा रही है। जिसमें ट्रक से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है वह ट्रक दिल्ली से निबंधित है। ट्रक पर ट्रक मालिक का नाम एवं मोबाइल नंबर भी अंकित है। सभी तथ्यों की जानकारी ली जा रही है।
यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की इतनी बड़ी खेप किसके द्वारा बिहारशरीफ मंगवाया गया है एवं इसके पीछे कौन सा बड़ा रैकेट काम कर रहा है। मकान के मालिक का कहना है की इसमें मेरा क्या दोष है? मैंने तो किराए पर दे राखा था। हमारी जानकारी में यह एक कुटीर उद्योग है। अपना व्यापार करेगा। मुझे क्या पता पत्ते के व्यापार की आड़ में क्या सब चल रहा है।