— इस बार व्यवसाई के घर को बनाया निशाना, 2 लाख कैश सहित 22 लाख के आभूषण पर किया हाथ साफ
Biharsharif/Avinash pandey : बिहारशरीफ शहर के सोह इलाके में चोरों ने अपना सराय बना रखा है। हालांकि इसकी भनक पुलिस को नहीं है। इस बार बदमाशों ने एक व्यवसाई के घर पर अपना निशाना बनाया है जहां से दो लाख की नकदी सहित 22 लाख के आभूषण की चोरी कर ली है। थाना क्षेत्र के श्रृंगारहाट चौधरी टोला मोहल्ला में सक्रिय बदमाशों ने बंद पड़े व्यवसायी घर को अपना निशाना बनाते हुए कमरे का गोदरेज तोड़कर 2 लाख नकदी समेत 22 लाख जेवरात को चुरा लिया।
रामचंद्रपुर बस स्टैंड के समीप पाल होटल की मालिकन वीणा देवी के घर घटी है । पीड़िता की पुत्री युशी गुप्ता ने बताया कि उनकी मां घर बंद कर भतीजा से मिलने झारखंड के रांची गई हुई थी । इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने बाथरूम का ग्रिल तोड़कर कमरे में दाखिल होकर बड़े आराम से घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची सोहसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। आस पास के कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाना ले गई।
थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इससे पूर्व भी थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी में चोरी की दो बड़ी घटनाएं घटी थी स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र के इलाकों में नियमित गश्ती नहीं होती है। जिसका फायदा असामाजिक तत्व उठाते हैं। आए दिन घट रही चोरी की घटनाओं से लोग काफी दहशत में है। यहां बता दें कि आने वाले दिनों में कई पर्व त्योहार होने वाले हैं। पर्व त्योहार मनाने को लेकर लोग बाग अपने घर आते हैं। ऐसे में अपराधियों की चहलकदमी से भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।