नालंदा: आभूषण कारखाना लूटपाट में तीन गिरफ्तार, दो कंट्री मेड पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद

नालंदा

बिहारशरीफ: 18 मार्च 2024 की संध्या बिहारशरीफ शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के सोनारपट्टी इलाके में स्थित एक आभूषण कारखाने में घटी लूटपाट की घटना का पुलिस ने सफल उद्वेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 3 अपराधियों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो कंट्री मेड पिस्टल, दो जिंदा खातून एवं दो एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

यह जानकारी आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि सुनरपति स्थित मोहम्मद सरफराज राजू के आभूषण कारखाने में अपराधियों के गिरोह के द्वारा हथियार का भय का भय दिखाते हुए वहां मौजूद लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट एवं फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।

अनुसंधान के क्रम में वैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से साक्ष्य संकलित करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की गई तथा घटना में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार एक अपराधी कुंदन कुमार उर्फ छोटू काफी कुख्यात अपराधी है। जो डकैती, हत्या, दुष्कर्म सहित अन्य कई गंभीर कांडों में पटना एवं इस जिले से जेल जा चुका है।

गिरफ्तार अपराधी कीरथ कुमार उर्फ अमित कुमार डकैती के घटना में पूर्व में जेल जा चुका है। घटना में शामिल अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
1.पटना जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र के ऋषि हॉस्पिटल हाउसिंग कॉलोनी बहादुरपुर वर्तमान पता नालंदा जिले के नगर थाना क्षेत्र के गढ़ पर निवासी स्वर्गीय जयराम तिवारी के पुत्र कीरथ कुमार उर्फ अमित कुमार

  1. पटना जिले के अगम कुआं थाना क्षेत्र के ऋषि हॉस्पिटल हाउसिंग कॉलोनी बहादुरपुर निवासी पश्चिम बंगाल जिला दार्जिलिंग बागडुगरा निवास स्वर्गीय जगदेव साहू के पुत्र महेश कुमार
  2. लहेरी थाना क्षेत्र के मंगला स्थान निवासी मुन्नी यादव के पुत्र कुंदन कुमार उर्फ छोटू